भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण के खिलाफ पहलवान प्रदर्शन कर रहे है। पहलवानो ने बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। बता दें कि सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज तो हो गयी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुयी है। पहलवान लगातार कुश्ती महासंघ के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। इस बीच आज पहलवानो ने सोशल मीडिया पर एक भावुक सन्देश साझा किया और कहा कि वह अपना मेडल हरिद्वार के गंगा में प्रवाहित कर देंगे।
आज 6 बजे मेडल प्रवाहित करने के लिए पहलवान हरिद्वार भी पहुँच गए थे लेकिन इस बीच किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत हरिद्वार पहुँच पहलवानो को ऐसा न करने के लिए मनाया। नरेश टिकैत ने पहलवानो से 5 दिनों का समय माँगा है।
बता दें कि नरेश टिकैत के भाई राकेश टिकैत ने भी पहलवानो ने अपील की थी कि मेडल को न बहाए। इसे राष्टपति को सौप दें। सभी पहलवान अपना मेडल किसान नेता नरेश टिकैत को सौपकर वापस आ रहे है। गौरतलब है कि इससे पहले श्री गंगा सभा ने विरोध किया था। सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि गंगा का क्षेत्र है, राजनीति का अखाड़ा न बनाएं। मेडल खेल की अस्थियां नहीं हैं। खेल अजर-अमर है, पूजा करें, स्वागत है। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें।

