आपने वो गाना तो सुना होगा तू जहां जहां चलेगा मेरा साया साथ होगा अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि हम ये गाना यहां क्यों आपको याद दिला रहें हैं। दरअसल बरेली की एक दुल्हनिया ने इस गाने को सच साबित कर दिखाया है अपने भागे हुए दूल्हे को पकड़ कर उसने मंदिर में शादी कर के ही दम लिया।
भागे हुए दूल्हे को दुल्हनिया ने 20KM की दौड़ लगाकर पकड़ा
बरेली की दुल्हनिया अपनी शादी की तैयारी पूरी कर चुकी थी लेकिन सोलह सिंगार कर बरात के आने का इंतजार कर रही थी। लड़की का पूरा परिवार भी बारात का पूरा बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन जैसे ही परिवार को पता लगा कि दूल्हा भागने वाला है तो दुल्हन शादी से पीछे नहीं हटी इससे पहले दूल्हे का भागने का मकसद पूरा हो पाता दुल्हन ने 20 किमी.की दौड़ लगाई और दूल्हे को धर दबोचा।
तुझको ही दूल्हा बनाउंगी वरना कंवारी मर जाउंगी
बरेली की इस घटना में दुल्हनिया ने अपने दूल्हे को हाथ से बिल्कुल जाने नहीं दिया उसके मन में यही था कि शादी तो मैं कर के रहूंगी और यहां एक गाने के बोल बिल्कुल फिट बैठते हैं तुझको ही दूल्हा बनाउंगी वरना कंवारी मर जाउंगी। लंबे समय से युवक और युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों के घर वाले शादी के लिए तैयार थे लेकिन शादी के दिन ही दूल्हा भाग गया जब दुल्हन को इस बात का पता लगा तो उसने फोन किया तो युवक ने बताया कि व परेशान है और अपनी मां को बदांयू लेने जा रहा है फिर क्या था दुल्हन ने फराट्टेदार दौड़ लगाई और दूल्हे को 20 किलोमीटर दूर भमोरा थाने के सामने पकड़ लिया और जमकर दोंनो के बीच 2 घंटे तक ड्रामा चला इसके बाद दोनों के परिवार को लोंगो के बीच बातचीत हुई और बड़े-बुजुर्गों ने आपस में समझौता किया और दोनों का विवाह भमोरा के मंदिर में करा दिया गया।