उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के आरोप में पकड़े गए तीन आरोपी की आज कोर्ट में पेशी होगी,आपको बता दें की ये तीनो आरोपी वंही हैं जिन्होंने अतीक और उसके भाई अशरफ की मौके पर गोली मारकर हत्या कर दी थी,शूटर अरुण मौर्य,लवलेश तिवारी और सनी की आज ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड आज खत्म हो रही हैं|

जिसके चलते आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा,इसी के साथ आपको बता दें की सुरक्षा के चलते तीनो आरोपियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये भी कराये जाने की सम्भावना हैं आपको बता दें की अभी तीनो आरोपी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की जेल में बंद हैं इससे पहले उन्हें प्रयागराज की नैनी जेल में रखा गया था लेकिन इसी जेल में अतीक का बेटा अली अहमद भी बंद है, जिसके बाद तीनों आरोपियों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें प्रतापगढ़ की जेल में शिफ्ट कर दिया गया. सूत्रों की माने तो कोर्ट फिर से तीनो आरोपियों की ज्यूडिशियल कस्टडी 14 दिनों के लिए फिर से बढ़ा सकती हैं |
अतीक और अशरफ की हत्या
आपको बता दें की 15 अप्रैल को शूटर अरुण मौर्य,लवलेश तिवारी और सनी ने अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या पुलिस कस्टडी में कर दी थी ठीक उसी समय अतीक और अशरफ दोनों को कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए लाया गया था तो वंही ये तीनो आरोपी शूटर फर्जी पत्रकार बनकर आए थे. जैसे ही पुलिस की जीप से उतरते ही अतीक और अशरफ अस्पताल की तरफ आगे बढ़ ही रहे थे जब पत्रकारों ने अतीक और अशरफ से बात करनी शुरू ही की, इसी बीच मीडिया के कैमरों के सामने ही आरोपी ने अतीक के सिर में गोली मार दी थी. इसके बाद तीनों ने दोनों भाईयों के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसके बाद अतीक और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई इतना ही नहीं हत्या के बाद उन्होंने वहीं पर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. ये तीनों आरोपी अलग-अलग जनपदों के रहने वाले हैं. लवलेश तिवारी बांदा का, आरोपी अरुण मौर्य कासगंज और सनी हमीरपुर जनपद का है. पूछताछ में सामने आया है कि तीनों अतीक की हत्या के इरादे से ही प्रयागराज आए थे |