अपनी पढ़ाई खत्म कर या फिर जब कुछ वक्त मिले तब किसी कोर्स को करना चाहते है तो आज हम आपके लिए 5 ऐसे कोर्स की जानकारी लेकर के आएं है। जिसे बिना किसी शुल्क चुकाए किया जा सकता है। दरअसल गूगल ने लोगों के लिए फ्री कोर्स सर्विस को लॉन्च किया हुआ है। इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आपको GOOGLE की ओर से सर्टिफीकेट भी प्राप्त कराया जाएगा आज हम आपसे ऐसे ही कोर्स के बारें में बात करने जा रहे है। जिसे बिल्कुल मुफ्त कीमत में किया जा सकता है।
इस लिस्ट में यूजर्स के लिए 5 कोर्स शामिल है। जिसे आप सभी WORKSPACE ADMINISTRATOR, IT AUTOMATION WITH PYTHON, DIGITAL MARKETING, GOOGLE AI, GOOGLE ADS CERTIFICATIONS जैसे कोर्स शामिल है। यूजर्स लिस्ट में शामिल इन 5 कोर्स को बिना किसी शुल्क के प्राप्त कर सकते है।
बात करें WORKSPACE ADMINISTRATOR की तो इस कोर्स में इच्छुक अभियार्थी को Python स्क्रिप्ट की मदद से टास्क को ऑटोमैट किया जा सकता है। वहीं बात करें DIGITAL MARKETING कोर्स की तो बता दें इस समय मार्केट में इस कोर्स की काफी डिमांड है। इसी कोर्स के जरिए आप अपनी सर्च को कैसे सुधार सकते हैं. आप अपनी ऑनलाइन बिजनेस स्ट्रेटजी बनाना सिख पाएंगे
बात करें GOOGLE ADS CERTIFICATIONS की तो इस कोर्स के जरिए यूजर्स अपने BUSSINESS को ऑनलाइन एडवर्टाइज करने में मदद पा सकते है। साथ ही Google Ads का उपयोग कैसे किया जाना चाहिए इस कोर्स के जरिए सीखने में मदद मिलने वाली है।