69th Filmfare Award 2024 : 69वें Filmfare Award 2024 की घोषणा हो चुकी है Animal के लिए रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर के लिए अवॉर्ड मिला और आलिया भट्ट को रॉकी और रानी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला कपूर खानदान की झोली में दो Filmfare Award आए वहीं बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड 12वीं फेल को मिला।
12वीं फेल फिल्म के लिए विधु विनोद चोपड़ा को बेस्ट डायरेक्टर के लिए मिला Filmfare Award
बात की जाए बेस्ट डायरेक्टर की तो 12वीं फेल फिल्म के लिए विधु विनोद चोपड़ा को बेस्ट डायरेक्टर के लिए Filmfare Award मिला इसके अलावा अमित राय को फिल्म OMG-2, एटली को फिल्म जवान के लिए, सिद्धार्थ आनंद को पठान के लिए, करण जौहर को फिल्म रॉकी और रानी के लिए अवॉर्ड मिला।
रणबीर कपूर ने जमाल कुडू पर किया डांस लेडी लव आलिया ने किया गाने का हुक स्टेप वीडियो वायरल
रणबीर कपूर ने एनिमल के हिट सॉन्ग जमाल कुडू पर भी डांस किया। इस दौरान एक्टर स्टेज से उतरकर अपनी पत्नी आलिया भट्ट के पास आए और उन्होंने भी पति के साथ जमाल कुडू का हुक स्टेप किया। इसके बाद रणबीर ने अपनी लेडी लव को किस भी किया। अब इवेंट से रणबीर और आलिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टिंग के लिए इन स्टार्स को मिला अवॉर्ड
इसके अलावा डंकी फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए विक्की कौशल को अवॉर्ड मिला, वहीं शबाना आजमी को रॉकी और रानी में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए मिला, डेविड धवन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला बेस्ट फिल्म का क्रिटिक पुरस्कार मनोज बाजपेयी को फिल्म ‘जोरम’ के लिए मिला है।
’12th फेल’ फिल्म के लिए विक्रांत मैसी ने बेस्ट एक्टर का क्रिटिक पुरस्कार जीता। शिल्पा राव, को ‘पठान’ के ‘बेशरम रंग’ के लिए, बेस्ट प्लेबैक फीमेल सिंगर अवॉर्ड मिला , जबकि भूपिंदर बब्बर, को ‘एनिमल’ के ‘अर्जन वैली’ के लिए, बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड मिला और आरडी बर्मन ने ‘एनिमल’ के ‘सतरंगा’ गाने के लिए अपकमिंग म्यूजिक टैलेंट का पुरस्कार जीता।
Filmfare Award 2024 में स्टार्स ने बिखेरा रेड कार्पेट पर जलवा
बात की जाए Filmfare Award 2024 में पहुंचे स्टार्स के लुक की तो आलिया भट्ट क्रीम कलर की खूबसूरत सी साड़ी ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ पहनकर रेड कार्पेट पर उतरीं तो उनके ग्लैम लुक ने सबका ध्यान खींचा शॉट हेयर, गले में मैचिंग नेकलेस और चेहरे की प्यारी स्माइल ने फैंस का दिल लूट लिया। वहीं ऑल डार्स ब्लू कलर के सूट और बो में काफी हैंडसम लग रहे थे


बॉलीवुड की बेबो यानि करीना कपूर खान रेड कलर की साड़ी में बला की खूबसूरत लगीं, सारा अली खान ने ब्लैक हाई स्लीट सीक्वेंस गाउन में रेड कार्पेट पर एंट्री कर आग लगा दी, वहीं एनिमल से भाभी-2कही जाने वाली तृप्ति डिमरी काफी स्टाइलिश लुक में पहुंची एक्ट्रेस झिलमिलाती बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी और ग्लैमरस लग रही थी। जान्हवी कपूर ऑफ-शोल्डर ब्लैक बॉडी हगिंग गाउन गले में नेकलस पहनकर काफी स्टनिंग लगीं। 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी और मेधा शंकर अवॉर्ड नाइट में खास अंदाज में पहुंचे। एक्ट्रेस ने लाल रंग की साड़ी पहनी थी, जबकि विक्रांत ब्लैक एंड व्हाइट टक्सीडो में हैंडसम लग रहे थे।

