यूपी के बहराइच के थाना मोतीपुर क्षेत्र में सरयू नदी में पिता पुत्र सहित एक ही परिवार के 3 लोगों की आज सुबह डूब कर मौत हो गई,इस घटना की सूचना जैसे ही परिवार को मिली परिवार में कोहराम मच गया तो वंही स्थानीय गोताखोरों ने तीनों शवों को नदी से निकाला तो दूसरी और घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही भी शुरू कर दी है।
आखिर हुआ क्या था
दरअसल जिले के थाना मोतीपुर क्षेत्र के ग्राम सरपंच पुरवा बगहा निवासी कमलेश मिश्रा का पुत्र प्रांजल सरयू नदी पार कर अपने खेत जा रहे थे लेकिन तेज बहाव और गहरे कुंड में चले जाने से वह डूबने लगे जिन्हें बचाने के लिए उनका चचेरा भाई उत्कर्ष मिश्रा नदी मे कूद गया लेकिन वह भी डूबने लगा। पुत्र और भतीजे को डूबता देख कर कमलेश मिश्रा भी नदी में कूद गए हालांकि लाखों जद्दो जहद करने के बाद भी वह अपने बेटे और भतीजे को तो नहीं बचा सके लेकिन सरयू नदी में डूब कर उनकी भी मौत हो गई इस पूरी घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
क्या बताया प्रभारी निरीक्षक ने
थाना मोतीपुर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ग्राम सरपंच पुरवा बगहा निवासी कमलेश मिश्रा और उनके पुत्र प्रांजल मिश्रा सरयू नदी में डूबने लगे जिन्हें बचाने के उनका चचेरा भाई उत्कर्ष भी नदी में कूद गया लेकिन तेज बहाव और कुंड के कारण वह भी डूबने लगा बेटे और भतीजे को डूबता देख कर कमलेश मिश्रा भी नदी में कूद गए। लेकिन वह अपने पुत्र और भतीजे को तो बचा न सके परंतु उनकी भी डूब कर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को नदी से निकल निकालकर तत्काल सीएससी मोतीपुर भेजा जहां डॉक्टरों द्वारा तीनों लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है।

