Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में चार्टर हेलीकॉप्टर किराये पर देने का झांसा देकर 1.84 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर देहरादून कैंट कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
मामले की शिकायत मच चार्टर्स कंपनी के मालिक शुभादीप संधू ने देहरादून एसएसपी कार्यालय में की। शुभादीप, ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित निराला स्टेट सोसाइटी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि चंद्रलेखा एयरलाइंस के एमडी अभय कुमार, डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह और चंद्रलेखा सिंह ने हेलीकॉप्टर किराये पर देने के नाम पर उनसे 1.90 करोड़ रुपये की ठगी की।
कैसे फंसाया गया जाल में?
शुभादीप के मुताबिक, आरोपियों ने खुद को चंद्रलेखा एयरलाइंस का एमडी और डायरेक्टर बताया। उनकी कंपनी को उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए चार्टर हेलीकॉप्टर की जरूरत थी। 27 अप्रैल 2023 को शुभादीप की कंपनी और चंद्रलेखा एयरलाइंस के बीच करार हुआ। समझौते के तहत शुभादीप ने आरोपियों के बैंक खाते में 1.90 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।
हालांकि, समय पर न तो हेलीकॉप्टर की सेवाएं प्रदान की गईं और न ही पैसा वापस मिला।
ठगी का खुलासा कैसे हुआ?
जब शुभादीप ने रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने केवल 6 लाख रुपये लौटाए और शेष राशि के चेक दिए। लेकिन यह चेक बैंक में बाउंस हो गए। इसके बाद, ठगी का मामला पूरी तरह उजागर हुआ और पीड़ित ने देहरादून पुलिस से शिकायत की।
ये भी पढें..
पुलिस का बयान
देहरादून के एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया, “आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के दौरान अन्य पहलुओं की भी गहराई से पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपियों से पूछताछ कर फर्जीवाड़े से जुड़े अन्य व्यक्तियों की भूमिका का भी पता लगाया जाएगा।