गाजियाबाद :- शिक्षाविद और समाज सेवा से जुड़े डॉक्टर आलोक गर्ग को विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। हाल ही में मेरठ में संपन्न हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय सम्मेलन में डॉक्टर गर्ग को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय संपर्क प्रमुख पवन अग्रवाल ने बताया कि डॉक्टर आलोक गर्ग के हिंदुत्व उत्थान में योगदान को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद के महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलते ही उनके शुभचिंतकों और समर्थकों ने दिल्ली गेट स्थित गोपीचंद धर्मशाला में उनका अभिनंदन किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर आलोक गर्ग ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वहन पूरी ताकत के साथ करेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan