शाहजहांपुर :- शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर देर रात को प्लेटफार्म नम्बर पांच पर चलते समय स्पेशल ट्रेन का एक डिब्बा बेपटरी हो गया। गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जिसके बाद ट्रेनों को बरेली समेत अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया। वहीं इस मामले में रेलवे के अफसरों ने जांच के आदेश देते हुए एक जांच कमेटी गठित कर दी है।
स्पेशल ट्रेन बीएसएफ जवानों को लेकर जम्मू से बंगाल जा रही थी। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन प्लेटफॉर्म से जैसे ही कुछ आगे बढ़ी तभी अचानक एक डिब्बा पटरी से उत्तर गया। राहत एवं बचाव कार्य में रेलवे की टीम जुट गई और कड़ी मशक्क्त के बाद ट्रेन के डिब्बे को पटरी पर लाया जा सका। जिसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। राहत बचाव में आरपीएफ की टीम पहुंच गई। रोजा से एक टीम को राहत बचाव कार्य के लिए भेजा गया। वहीं, बीएसएफ ने सुरक्षा की दृस्टि से ट्रेन को सुरक्षा घेरे में ले लिया। डीआरएम मुरादाबाद मंडल उत्तर रेलवे अजय नंदन ने कहा की मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan