विधानसभा चुनाव नजदीक आने के बाद यमकेश्वर के विधायक रितु खंडूरी भी एक्शन में दिखाई दे रही हैं..उन्होंने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों का खुलकर गुणगान किया.. दरअसल यमकेश्वर के विधायक रितु खंडूरी स्वर्गाश्रम क्षेत्र में वेद निकेतन आश्रम पहुंची…जहां पर उन्होंने दावा किया कि यमकेश्वर क्षेत्र में चौमुखी विकास की धारा उनके कार्यकाल में बही है।
जिसका उन्होंने लिखित रूप से ब्यौर भी उपलब्ध कराया..और कहा कि कांग्रेस विकास से बौखला कर उनके खिलाफ गलत बयान बाजी कर रही है स्वर्गाश्रम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए यमकेश्वर विधायक ने कहा कि बीते दिनों जिस तरह से पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत व उनके साथियों ने लोनिवि भवन के कक्ष का ताला तोड़ उसमें रखी राहत सामग्री को सरकारी सामग्री बताकर प्रचारित किया वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यह सामग्री उन्होंने अपने निजी प्रयासों से जरूरतमंदों की मदद के लिए एकत्र की थी, जो तीन दिन पूर्व ही इस कक्ष में रखी गई थी।
यह सामग्री न तो किसी विभाग की थी और ना ही विधायक निधि की।उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक ने कक्ष में रखे महिलाओं के सेनेट्री के सामान को जिस तरह से इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया वह निदंनीय है और इससे उन्होंने अपनी महिला विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि विरोध की राजनीति का स्तर इस हद तक गिर जाएगा, उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था।