लखनऊ :- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की जिला यूनिट ने 07 सितम्बर को लखनऊ में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया है। इसमें बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती मुख्य अतिथि रहेगी और बसपा कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगी।
बसपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश अम्बेडकर ने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान सुरक्षा और तरक्की के लिए बसपा की तरफ से विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। प्रदेश में संगोष्ठीयों के आयोजक सतीश चंद्र मिश्रा विचार संगोष्ठी की अध्यक्षता करेंगे।
उन्होंने कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगी। जो अपने विचार से कार्यकर्ताओं को दिशा दिखाएगी। इस विचार संगोष्ठी के लिए लखनऊ के सभी प्रबुद्ध जनों को आमंत्रित किया गया है और यह कार्यक्रम बसपा के प्रदेश कार्यालय पर मंगलवार की सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
बता दें कि बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा आजकल उत्तर प्रदेश में प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी कार्यक्रमों को कर रहे हैं और लखनऊ में बसपा महासचिव के प्रयास से यह पहला बड़ा कार्यक्रम हो रहा है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan

