महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शुक्रवार देर रात एक भयानक सड़क हादसे हुआ,सूत्रों के अनुसार नागपुर से मुंबई की ओर जा रही बस बुलढाणा के सिंदखेड़ में राजा शहर के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर हादसाग्रस्त हो गई,जबकि हादसे के तुरंत बाद बाद सिटी लिंक ट्रेवल्स की बस में भीषण आग लग गई.बता दें की बस पूरी तरह जलकर राख हो गई,जानकारी मिल रही हैं की इस हादसे में 26 यात्रियों की मौत हो गई है,तो दूसरी और फिलहाल बस में लगी आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पा लिया है|
जिले के एसपी ने क्या बताया
आपको बता दें की बुलढाणा जिले के एसपी सुनील कड़ासेन्र ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस का टायर अचानक फट गया, जिसके चलते ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया,नियंत्रण खोने के बाद बस एक खंभे से जा टकराई और तो और टकराने के बाद बस एक डिवाइडर से जा भिड़ी,जिसके चलते बस में मौके पर ही आग लग गई,लेकिन इस बीच दुखद बात ये रही की बस में बैठे लोगों को बस से बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया,आनन फानन में केवल कुछ ही लोग किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल पाएं
एसपी सुनील कड़ासेन्र ने आगे बताया कि ये भीषण हादसा शुक्रवार की देर रात करीब 2 बजे हुआ था,बताया जा रहा हैं की हादसे के वक्त बस में 32 लोग सवार थे, जिनमें से 26 लोगों की मौत की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं तो वंही दूसरी और घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,फिलहाल बस का ड्राइवर सुरक्षित है,तो दूसरी और इस भयंकर हादसे के कारण पूरा रास्ता बाधित हो गया. फिलहाल ट्रैफिक पुलिस जल्द से जल्द एक्सप्रेस वे को फिर से शुरू करवाने की कोशिश में भी जुटे हैं |
अकोला से पुणे जा रही बस पलटी, 15 यात्री घायल
अभी एक हादसे से लोग उभरे भी नहीं की महाराष्ट्र के अकोला से एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया दरअसल महाराष्ट्र के अकोला में भी देर रात एक बस हादसा हो गया है.मिली ख़बरों के मुताबिक अकोला के अकोट शेगाव रास्ते पर पुणे जा रही बस अचानक पलट गई ,आपको बता दें की इस हादसे से 15 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं ,घटना के तुरंत बाद अफरा-तफरी मच गई थी. वहीं हादसे की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस के जरिए अकोला के सिविल अस्पताल और निजी प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है|
सीएम ने दुःख जताते हुए मुआवजे का किया ऐलान
आपको बता दें की शिंदे सरकार ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है तो दूसरी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और सीएम एकनाथ शिंदे घटनास्थल का दौरा करेंगे |

