प्रयागराज: उतरांव थाना क्षेत्र में एकडला पुलिया के समीप गुरुवार दोपहर हाईवे से बेकाबू ट्रेलर पलटने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि हादसे में चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
बुलन्दशहर के अनूप शहर थाना क्षेत्र के मलकपुर गांव निवासी राहुल कुमार (30वर्ष) पुत्र अजब सिंह गुरुवार को सुबह ट्रेलर में सवार होकर चालक जावेद, साहिल और हास्मुद्दीन के साथ कहीं जा रहे थे। बताया जा रहा है कि उतरांव थाना क्षेत्र में एकडला पुलिया समीप अचानक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रेलर चालक जावेद समेत चार लोग घायल हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में ले गई, जहां चिकित्सकों ने राहुल कुमार को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को उपचार के लिए भर्ती कर लिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।