Ghaziabad News: गाजियाबाद नगर निगम की टीम निराश्रित गोवंशों को सड़क से पकड़ कर गौशाला में ला रही है। शहर वासियों को आवागमन में निराश्रित पशुओं से किसी प्रकार की असुविधा ना हो, गाजियाबाद नगर निगम इसका विशेष ध्यान रख रही है। बता दें कि उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज कुमार सिंह प्रतिदिन कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे हैंl
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा संचालित नंदी पार्क गौशाला की क्षमता लगभग 1600 गोवंशों की है किंतु बढ़ रही निराश्रित गोवंशों की संख्या को देखते हुए नगर निगम 1680 गोवंशों का ध्यान रख रही है, जो की सराहनीय कार्य है। गोवंशों का संरक्षण कर उनका भरण पोषण की जिम्मेदारी गाजियाबाद नगर निगम बहुत ही बेहतर तरीके से निभा रही हैl गोवंशों की बढ़ती संख्या को देखकर महापौर तथा नगर आयुक्त नई गौशाला बनाने की प्लानिंग भी कर रहे हैंl
गोवंशों का इस्तेमाल करके खुले में छोड़ देते हैं पशु स्वामी
उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि कैटल कैचिंग टीम द्वारा प्रतिदिन रोस्टर के अनुसार ज़ोन में जाकर, निराश्रित गोवंशों को सहूलियत से गौशाला तक लाया जा रहा है। किसी प्रकार की असुविधा शहर वासियों को ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है, किंतु पशु स्वामी स्वयं गोवंशों का इस्तेमाल करने के उपरांत उनको खुले में छोड़ देते हैं तथा शाम को पुनः उनको ले जाकर दूध व अन्य इस्तेमाल में लाते हैं जो की बहुत ही खेद जनक विषय है। जब गाजियाबाद नगर निगम की टीम उनको पकड़ कर ले आती है तो उनको छुड़ाने का निवेदन करते हैं, जिस पर नियम अनुसार गाजियाबाद नगर निगम ने अभी तक लगभग 5 लाख 20 हजार का जुर्माना भी वसूल किया है। बता दें कि गाय या बछिया छोड़ने से पहले पशु स्वामियों से एफिडेविट भी लिया जा रहा हैl
यह भी पढ़ें: मीडिया के बहिष्कार पर सीएम हिमंता ने कहा, कांग्रेस को चांद पर…
नगर आयुक्त ने पशु स्वामियों से की अपील
गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्य की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं। जिसके क्रम में ज़ोनो मे निराश्रित गोवंशों को पकड़ने की प्रक्रिया तेज हो गई है सड़कों पर आवागमन भी सरल हो रहा है, बढ़ती निराश्रित गोवंशों की संख्या को देखते हुए नई गौशाला बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए नगर आयुक्त द्वारा स्वयं शहर वासियों/पशु स्वामियों से अपने पालतू गोवंशों को सड़कों पर खुले में ना छोड़ने तथा उनका ध्यान रखने की अपील की हैl
गाजियाबाद नगर निगम महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में गोवंशों को लेकर एक अच्छी प्लानिंग कर रहा है। जिसके क्रम में प्रतिदिन रोस्टर के अनुसार निराश्रित गोवंशों को उनके निर्धारित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। पशु स्वामी से अपने गोवंशों को खुले में छोड़ने पर जुर्माना भी वसूला जा रहा है, शहर निवासी तथा गाजियाबाद नगर निगम मिलकर निराश्रित गोवंश की समस्या का समाधान करने में जुटे दिखाई दे रहे हैं और उनका प्रयास सफल होता भी दिखाई दे रहा हैl