कानपुर: जिले के चकेरी थाना इलाके से दुष्कर्म के आरोप में फंसे सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर दिनेश त्रिपाठी को प्राइवेट कार से पेशी पर ले जाने के मामले में पुलिस आयुक्त ने दोनों सिपाहियों को दंडित करने की कार्यवाही की है। दोनों को सात दिनों के लिए परेड दलेल का दंड दिया गया है। यह कार्यवाही जांच रिपोर्ट पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने पर अमल में लाई गई है।
घटनाक्रम के मुताबिक, चकेरी में बच्ची के साथ दुषकर्म मामले के आरोपी सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर दिनेश त्रिपाठी को बीते गुरुवार को निजी वाहन से कानपुर कारागार से माती कोर्ट में पेश किया गया था। इस मामले की जांच पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने एडीसीपी लाइन बसंतलाल को सौंपी थी। एडीसीपी लाइन द्वारा मामले में जांच पूरी कर ली गई है।
रिपोर्ट के आधार पर हेड का. प्रेमपाल व कांस्टेबल धर्मेन्द्र को नियमों की अनदेखी करने का दोषी पाया गया है। इसको देखते हुए दोनों पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन बुलाकर दंडित किया गया। दोनों को अब 07 दिन के लिए परेड दलेल (पीडी) करने का दंड दिया गया है। साथ ही भविष्य में ऐसी गलती न करने की चेतावनी दी गई है।