कानपुर: कानपुर कमिश्नरेट में तैनात व पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पूर्वी का कार्यभार संभाल रहे अनूप सिंह को लखनऊ पुलिस मुख्यालय से अटैच कर लिया गया है। अचानक डीसीपी पूर्वी के लखनऊ बुलाए जाने के आदेश को लेकर जिले में सभी अचंभित है। हालांकि इसे विभागीय प्रक्रिया का हिस्सा भी बताया जा रहा है। उनकी जगह 2015 बैच के आईपीएस प्रमोद कुमार को तैनाती दी गई है।
जनपद में तैनात 2014 बैच के आईपीएस अनूप सिंह को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। वह बतौर डीसीपी पूर्वी कानपुर में इस साल मार्च माह से जिम्मेदारी संभाल रहे थे और काफी संजीदगी से अपराध व अपराधिक गतिविधियों पर निरोधात्मक कार्यवाही कर रहे थे। किसी भी घटना में तत्परता से पहुंचना उनकी कार्यशैली में अक्सर दिखता था। इसका ताजा उदाहरण एक दिन पूर्व गुरुवार को बेकनगंज में हीरामन का पुरवा में गिरे मकान की छत के मलबे में दबे परिवार के बचाने की घटना में भी देखने का मिला था।
बताया जा रहा है कि बीती रात पांच कालिदास पर एसीएस होम व डीजीपी को तलब कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में तैनात डीसीपी पूर्वी को मुख्यालय से अटैच करने के आदेश दिए हैं।
प्रमोद कुमार को मिली जिम्मेदारी
आईपीएस अनूप सिंह को डीजीपी कार्यालय अटैच होने के बाद कानपुर में डीसीपी पूर्वी की जिम्मेदारी 2015 बैच के आईपीएस प्रमोद कुमार को दी गई है। इनके लिए कहा जाता है कि जनता के बीच सौम्यता भरा व्यवहार काफी चर्चित रहता है। इसके उलट अपराधियों पर सख्त कार्यवाही के लिए जाना जाता है। प्रमोद कुमार पूर्व में ललितपुर जनपद में पुलिस अधीक्षक की भी कमान संभाल चुके हैं।