लखनऊ :- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) में शनिवार की रात को निधन हो गया। उनके निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। लोग बाबू जी को याद करके उनके साथ की अपनी तस्वीरें एवं वीडियो सोशल मीडिया में साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश भाजपा ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है। यह वीडियो उस वक्त कहा है, जब पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह किसी सभा को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा था कि संघ और भारतीय जनता पार्टी के संस्कार मेरे रक्त के बूंद-बूंद में समाए हुए हैं और इसीलिए मेरी इच्छा है कि मैं जीवनभर भाजपा में रहूं और जीवन का जब अंत होने को हो तो मेरा शव भी भारतीय जनता पार्टी के झंडे में लिपट कर जाए। इतना कहकर बाबू जी फफक कर रो पड़े थे। उस वक्त वहां मौजूद जनता ने उनकी आंखों से आंसू देखकर कल्याण सिंह जिंदा बाद के नारे लगाने लगे थे।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan

