औरैया: औरैया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र अस्ता में मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंच कर उनसे मुलाकात की।इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरण की। आपको बता दें कि, यमुना के विकराल होने पर जिले के कई गांव जलमग्न हो गए है जिससें बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों का आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों को अपना जीवन बचाने के लिये घर छोड़कर किसी ऊंचे स्थान पर परिवार व उनके पालतू जानवरों सहित तंबू लगाकर जीवन बचाना पड़ रहा है। उनके पास न तो खाने के लिए भोजन है और न ही पीने को स्वछ पानी, ऐसे में जिला प्रशासन उन्हें खाने के लिये लंच पैकेट व पीने के लिये पानी उपलब्ध कराने में जुटा है।
इस दौरान शनिवार को कृषि मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने विस्थापित हुए लोगों के पास जाकर उनका हाल-चाल जाना और साथ ही उनके रहने और खाने की व्यवस्था को लेकर सदर एसडीएम को निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनके दुःख दर्द को जान और हर सम्भव मदद करने का भरोसा भी दिलाया। फिलहाल इस आपदा में मंत्री जी के पहुंचने के बाद ग्रामीणों में एक उम्मीद की किरण दिखाई दी कि कहीं न कहीं उनके दुःख दर्द में मंत्री शामिल तो हुए।