Weather Update : बसंत पंचमी के बाद से हल्की गर्मी होने लगी थी लेकिन एक बार मौसम ने करवट ले लिया है उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी के चलते फिर से ठंडी हवाएं चलनी लगी हैं इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि 21 फरवरी तक तीव्र बारिश की संभावना उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में अनुमान जताया है।
मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बारिश को लेकर जारी किया येलो अलर्ट
उत्तर प्रदेश में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे रहा है। यहां ठंडी हवाऐं चलने के साथ ही सोमवार रात बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही यहां 20 और 21 फरवरी के दौरान आंधी, बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विभाग मंगलवार को छाए रहेंगे कई राज्यों में बादल बारिश होने की भी संभावनाएं
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे और कई राज्यों में बारिश होने की संभावनाएं भी हैं। राजधानी दिल्ली में सोमवार (19 फरवरी) को दिन भर तेज हवाओं के बाद मौसम खुशनुमा रहा, जिसके बाद रात को बारिश देखने को मिली। दिल्ली में बारिश के बाद दोबारा से ठंड बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं।

