Noida News: सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में रजत विहार सोसायटी के बाहर एक नवजात बच्ची का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बच्ची को कूड़े में फेंकने का कारण
बताया जा रहा है कि सामाजिक कलंक के डर से इस घटना को अंजाम दिया गया है। लोगों का मानना है कि बच्ची की मां ने सामाजिक बदनामी से बचने के लिए उसे जन्म के तुरंत बाद कूड़े में फेंक दिया होगा। नवजात की मौत ठंड लगने से होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: चुनाव से पहले केजरीवाल का दलित समुदाय को बड़ा तोहफा, ‘अंबेडकर स्कॉलरशिप’ का किया ऐलान
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
सेक्टर-58 थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बच्ची के माता-पिता और अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।