Greater Noida News: दनकौर क्षेत्र के रैंप टोल प्लाजा पर कुछ युवकों द्वारा गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। टोल शुल्क देने से मना करने के बाद आरोपियों ने न सिर्फ बैरियर तोड़ दिया बल्कि कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गुंडागर्दी की हदें पार
रिपोर्ट के मुताबिक, थार गाड़ी में सवार कुछ युवक जब टोल प्लाजा पर पहुंचे तो टोल शुल्क देने के लिए कहने पर वे हमलावर हो गए। उन्होंने अपनी गाड़ी से टोल बैरियर तोड़ दिया। जब टोल कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने लाठी-डंडों से टोल कर्मचारियों पर हमला कर दिया और टोल बूथ की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और फुटेज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें: Ghaziabad: गाजियाबाद में अधिवक्ताओं की बैठक, आंदोलन की रणनीति पर मंथन
पुलिस ने क्या कहा
दनकौर पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।