Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बिलासपुर कस्बे के पास पुलिस चेकिंग के दौरान एक चलती हुई ब्रेजा कार में अचानक आग लग गई। हैरानी की बात यह रही कि कार चालक को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए करीब 1 किलोमीटर तक कार का पीछा किया और उसे रुकवाकर सवारियों की जान बचा ली।
पुलिस की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा
घटना रविवार रात की है, जब दनकौर पुलिस खेरली नहर पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ब्रेजा कार वहां से गुजरी, जिसके नीचे से हल्की-हल्की आग की लपटें उठ रही थीं। चालक को इस बात का अंदाजा नहीं था, और वह कार चलाता रहा। पुलिस ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए कार का पीछा शुरू किया और उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन शायद डर के मारे चालक ने कार रोकने के बजाय उसे और तेज दौड़ा दी।
1 किलोमीटर तक पीछा कर रोकी गई कार
पुलिस ने करीब 1 किलोमीटर तक पीछा किया और आखिरकार कार को ओवरटेक कर उसे रोकने में कामयाब रही। इसके बाद पुलिस ने चालक और उसमें बैठे अन्य व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला। तब तक कार का बोनट बुरी तरह जल चुका था।
आग पर पाया काबू, लेकिन कार का अगला हिस्सा जलकर हुआ राख
चालक को जैसे ही कार में आग लगने की जानकारी मिली, वह घबरा गया। पुलिस ने तुरंत पास के पेट्रोल पंप से आग बुझाने के उपकरण लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।
ये भी पढ़ें..
चालक ने पुलिस का जताया आभार
कार में सवार युवक की पहचान ज्ञानेंद्र नागर के रूप में हुई, जो सिकंदराबाद से अपने गांव धनौरी कला जा रहा था। ज्ञानेंद्र ने पुलिस की तत्परता और सूझबूझ के लिए आभार जताया। पुलिस की तेज़ी और सतर्कता के चलते बड़ा हादसा टल गया और कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।