Ghaziabad News: वैशाली सेक्टर-4 स्थित नंदिनी मेट्रो सोसायटी की नौवीं मंजिल पर रहने वाले कारोबारी अजय गुप्ता ने बालकनी से कूदकर जान दे दी। घटना के वक्त उनकी पत्नी टहलने गई थीं, जबकि बड़ा बेटा और नौकर घर पर थे। छोटा बेटा बाहर गया हुआ था। अजय गुप्ता इंदिरापुरम के हैबिटेट सेंटर में एक और नोएडा में दो रेस्टोरेंट चलाते थे। घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बेटा और नौकर घर पर ही थे
सोमवार शाम नंदिनी मेट्रो सोसायटी के फ्लैट नंबर 902 में रहने वाले 50 वर्षीय रेस्टोरेंट मालिक अजय गुप्ता ने अपने फ्लैट की बालकनी से छलांग लगा दी। घटना के वक्त उनका बड़ा बेटा ओम गुप्ता और नौकर घर पर ही थे, जबकि पत्नी शिवानी गुप्ता टहलने गई थीं। छोटा बेटा मनन रिश्तेदारों से मिलने गया था। गिरने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। मुंह के बल गिरे कारोबारी को परिवार के सदस्य और पड़ोसी तुरंत कौशांबी के नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: Delhi-NCR News: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 7.1 मापी गई तीव्रता
डिप्रेशन और नशे की लत से जूझ रहे थे अजय गुप्ता
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पता चला है कि कारोबारी लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। पूछताछ में परिजनों ने यह भी बताया कि अजय गुप्ता नशे के आदी थे। उन्हें पुनर्वास केंद्र में भी भर्ती कराया गया था। जून 2024 में पुनर्वास केंद्र में भर्ती होने के बावजूद उनका इलाज जारी था। एसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और जांच जारी है।