Ghaziabad: गाजियाबाद से सांसद अतुल गर्ग ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रवक्ता और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी डॉली शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कविनगर थाने में दर्ज की गई इस एफआईआर में सांसद गर्ग ने डॉली शर्मा पर चुनाव प्रचार के दौरान उनके खिलाफ तथ्यहीन और मनगढंत आरोप लगाने और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।
भू-माफिया और घोटालेबाज कहने का आरोप
सांसद अतुल गर्ग की शिकायत में दावा किया गया है कि डॉली शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें ‘भू-माफिया’ और ‘घोटालेबाज’ कहा। उन्होंने सांसद गर्ग पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप भी लगाया। अतुल गर्ग के मुताबिक, डॉली शर्मा ने यह दावा किया कि उनके पास इन आरोपों के सबूत हैं, जिससे समाज में उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है। एफआईआर में कांग्रेस नेता डॉली शर्मा के साथ इमरान खान को भी आरोपी बनाया गया है।
12 अप्रैल, 2024 का मामला
एफआईआर में कहा गया है कि यह घटना 12 अप्रैल, 2024 की है, जब डॉली शर्मा ने अपने चुनाव कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए अतुल गर्ग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सांसद ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है और वे भू-माफिया हैं। अतुल गर्ग ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद और जानबूझकर उनकी छवि खराब करने वाला बताया है।
मानहानि और आपराधिक षड़यंत्र का केस दर्ज
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सांसद अतुल गर्ग द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। डॉली शर्मा के खिलाफ मानहानि, जान-बूझकर अपमान करने और आपराधिक षड़यंत्र के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें..
डॉली शर्मा का पलटवार: ‘डाल दो जेल में’
दूसरी ओर, कांग्रेस नेता डॉली शर्मा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने भाजपा के कार्यसमिति सदस्य द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखी गई शिकायत को पढ़ा था। ट्विटर पर उन्होंने सांसद अतुल गर्ग पर आरोप लगाया कि वे अपनी पार्टी के लोगों को नियंत्रित नहीं कर पाए और अब उन्हें और पत्रकारों को धमका रहे हैं। डॉली शर्मा ने कहा, “मैं डरने वाली नहीं हूं, डाल दो जेल में।”