Gautam Gambhir Quits Politics : बीजेपी के नेता और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है उन्होंने इसकी जानकारी खुद एक्स पर दी। गंभीर ने भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपील करते हुए लिखा- मुझे राजनीतिक दायत्वों से मुक्त किया जाए ताकि मैं क्रिकेट पर फोकस कर सकूं।
गौतम गंभीर ने PM मोदी और गृह मंत्री को किया धन्यवाद
गौतम गंभीर ने आगे लिखा- मैं माननीय प्रधानमंत्री मोदी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं कि मुझे लोगों की सेवा करने का मौका मिला जय हिंद. अब ऐसे में ये देखना होगा कि बीजेपी पूर्वी दिल्ली से किस उम्मीदवार को टिकट देती है।
लिस्ट आने से पहले चुनावी पिच से गौतम गंभीर का अलविदा
गंभीर ने ऐसे समय पर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है जब बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने वाली है। वहीं अगर गौतम गंभीर के राजनीतिक करियर की बात की जाए तो साल 2019 में बीजेपी में शामिल हुए और उन्होंने पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सीट से 2019 में बंपर जीत हासिल की।