राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विधायकों की मौज हो गयी है। उनकी तनख्वाह में भारी बढ़ोतरी की गयी है। बता दें कि बीते साल जुलाई 2022 में दिल्ली विधानसभा ने विधायकों और मंत्रियों की सैलरी में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास किया था। उसके बाद राष्ट्रपति से उस प्रस्ताव पर मंजूरी के लिए भेज दिया गया था। अब राष्ट्रपति ने उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद अब दिल्ली सरकार के कानून विभाग ने वेतन बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी किया है।
बता दें कि वेतन वृद्धि के बाद दिल्ली के विधायकों को अब 54 हजार के बजाय 90 हजार रूपए वेतन मिलेगी। विधायकों की सैलरी में 66 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी की गयी है। अब मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष को वेतन भत्ते समेत कुल 1.70 लाख रुपये प्रतिमाह मिलेंगे जबकि पहले इन्हें 72 हजार रुपये मिलते थे।
12 साल बाद बढ़ा दिल्ली के विधायकों का वेतन
गौरतलब है कि दिल्ली के विधायकों की वेतन वृद्धि पूरे 12 साल बाद बढ़ा है। विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक विधायकों के बढ़े हुए वेतन की व्यवस्था 14 फरवरी 2023 से लागू होगी।
जानिए विधायकों की सैलरी का ब्रेकअप
बेसिक सैलरी पहले 12 हजार रूपए था जो अब 30 हजार रूपए हो गया है। दैनिक भत्ता 1000 रूपए था जो अब 1,500 रूपए हो गया है। सीएम, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष का बेसिक 18 हजार से बढ़कर 60 हजार रूपए हो गया है। यही नहीं इसके अलावा विधायकों को सालाना एक लाख रुपये यात्रा भत्ता मिलेगा, जो अब तक 50 हजार रुपये था। दिल्ली के विधायकों को प्रत्येक कार्यकाल में लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल खरीदने के लिए भी एक लाख रुपये मिलेंगे।