Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश सरकार ने 2024 खत्म होने से पहले पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने चार पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) का तबादला कर दिया है, जबकि गाजियाबाद में एक नया एसीपी और कौशांबी में दो डीएसपी की तैनाती की गई है। पुलिस महकमे में हुए इस फेरबदल से अन्य विभागों में हड़कंप मच गया है। पुलिस मुख्यालय की ओर से तबादला आदेश जारी कर दिए गए हैं।
आदेश के मुताबिक बलिया में पुलिस प्रशिक्षु डीएसपी रहे शिवांक सिंह को कौशांबी में डीएसपी नियुक्त किया गया है। सीतापुर में द्वितीय बटालियन पीएसी के सहायक सेनानायक रहे जनेश्वर प्रसाद पांडेय को भी कौशांबी में डीएसपी बनाया गया है। पीलीभीत में पूर्व में प्रशिक्षु सीओ रहीं उपासना पांडेय को गाजियाबाद में सहायक पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। वाराणसी में 36वीं बटालियन पीएसी में कंपनी कमांडर रहे अतुल कुमार सिंह को गाजियाबाद कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है।
देवरिया में तीन इंस्पेक्टर समेत 11 उपनिरीक्षकों का तबादला
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। देवरिया जिले में तीन इंस्पेक्टर और 11 उपनिरीक्षकों का तबादला किया गया है। इस बीच भवानी छापर चौकी प्रभारी को शिकायत के बाद पदमुक्त कर दिया गया है। एसपी संकल्प शर्मा ने भवानी छापर चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह के खिलाफ शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें पुलिस लाइंस भेज दिया है।
साथ ही पुलिस लाइंस में तैनात इंस्पेक्टर रंजीत सिंह भदौरिया को डायल 112 का प्रभारी बनाया गया है। इंस्पेक्टर गोरखनाथ सरोज को मॉनिटरिंग सेल की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि इंस्पेक्टर कपिलदेव चौधरी को सोशल मीडिया सेल में भेजा गया है। महुआडीह थाने के हेतिमपुर चौकी के प्रभारी रहे उपनिरीक्षक दीपक सिंह को लार थाने के कस्बा चौकी पर तैनात किया गया है। पुलिस लाइंस से उपनिरीक्षक गोपाल प्रसाद को महुआडीह थाने के हेतिमपुर चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें: Noida News: कूड़े की ढ़ेर में मिला नवजात बच्ची का शव, इलाके में मचा हड़कंप
लार थाने के कस्बा चौकी प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार मिश्रा को लार थाने के मेहरौना चौकी पर स्थानांतरित किया गया है। पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक संदीप सिंह को रुद्रपुर थाने के कस्बा चौकी का प्रभार सौंपा गया है। उपनिरीक्षक अभिमित कुमार को सदर कोतवाली के सेंटर चौकी पर तैनात किया गया है, जबकि उपनिरीक्षक अश्विनी कुमार को भटनी थाने के घटी चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात डॉ. महेंद्र कुमार को मईल थाने के भागलपुर चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।