गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह अधजली अवस्था में महिला की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ हैं। मामले को लेकर अंदेशा लगाया जा रहा है कि किसी ने महिला की हत्या कर सबूत मिटाने को लाश को जलाने का प्रयास किया गया है।
रेलवे अंडरपास के पास अधजली अवस्था
मिली जानकारी के अनुसार लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक महिला की हत्या कर दी गई। उसकी लाश बेहटा रोड पर रेलवे अंडरपास के पास अधजली अवस्था में पाई गई। इस बात से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या के बाद शव की पहचान छुपाने के लिए उसे जलाने की कोशिश की गई थी।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
महिला की उम्र करीब 35 साल के आसपास बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की पहचान के लिए प्रयासरत है।

