Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 का शेड्यूल कल यानि शनिवार 16 मार्च को दोपहर तीन बजे आएगा। चुनाव आयोग की ओर से इस दौरान आधिकारिक ऐलान किया जाएगा। चुनाव आयोग ने बताया कि आम चुनाव के साथ ही कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान भी शनिवार दोपहर 3 बजे किया जाएगा।
आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद लागू हो जाएगी आचार संहिता
ये विधानसभा चुनाव ओडिशा, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश, और आंध्र प्रदेश होंगे चुनाव आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चुनाव तारीखों के ऐलान की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। आम चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी। सूत्रों से ये भी जानकारी सामने आई है कि लोकसभा चुनाव सात से आठ चरणों में होंगे।