भाजपा के कद्दावर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने पूर्व सहयोगी और शिवसेना उद्धव गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा है और धोखेबाज बताया है। दरअसल गृहमंत्री अमित शाह नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा के संपर्क अभियान के तहत महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक रैली को संबोधित कर रहे है थे। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर खूब हमला बोला और धोखा देने का आरोप लगाया। गृहमंत्री ने कहा कि मैंने और तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2019 चुनाव से पहले ठाकरे से बातचीत की थी कि अगर एनडीए विजयी हुआ, तो फडणवीस फिर से मुख्यमंत्री होंगे। इसपर उद्धव ने सहमति जताई थी। हालांकि, चुनाव परिणाम के बाद ठाकरे ने वादा तोड़ दिया और कांग्रेस-एनसीपी की गोद में बैठ गए।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा द्वारा महाराष्ट्र सरकार को गिराए जाने के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि भाजपा ने पिछले साल ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार को नहीं गिराया, लेकिन वे शिवसैनिक थे जिन्होंने ठाकरे की नीतियों से थक चुके थे और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के साथ जाने को तैयार नहीं थे।
इसके अलावा अमित शाह ने शिंदे गुट के शिवसेना को असली शिवसेना बताया है। बता दें कि शिंदे गुट के शिवसेना महाराष्ट्र में अभी भाजपा की सहयोगी पार्टी है और साथ में मिलकर सरकार चला रही है। शाह ने रैली में कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को अपना धनुष और तीर वापस मिल गया है और यह तय हो गया है कि असली शिवसेना कौन है।