महाराष्ट्र के अहमदनगर और कोल्हापुर में औरंगजेब के पोस्टर लहराने और व्हाट्सऐप स्टेटस के बाद हुई हिंसा को लेकर पुलिस का एक्शन जारी है। इस मामले में 36 लोंगो की गिरफ्तारी हुई है जो महाराष्ट्र का माहौल खराब करना चाहते थे। 2नाबालिग बताएं गए हैं, इतनी हिंसा के बाद से कोई अफवाह ने फैले इसके लिए इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी हैं और धारा 144 लागू कर दी है।
महाराष्ट्र में हुए औरंगजेब पोस्टर और व्हाट्सऐप स्टेटस से दंगा फैलाने वाले और माहौल को बिगाड़ने वाले लोंगो की जब गिरफ्तारी हुई तो उसमें से 2लोग नाबालिग थे जिन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
अब आपको बताते हैं कि महाराष्ट्र में हिंसा और माहौल कैसे खराब हुआ दरअसल 6जून को पहले महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक जुलूस के दौरान एक आदमी ने औरंगजेब के पोस्टर लहराया और डीजे पर डांस किया उसके बाद दूसरे दिन कोल्हापुर में टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक ऑडियो संदेश को सोशल मीडिया स्टेटस में लगाया था जिसके बाद बवाल का बीज उगा और जमकर हंगामा हुआ सामाजिक संगठन बुधवार को सड़को पर उतर आया और महाराष्ट्र पुलिस और संगठन के बीच झड़प हुई लेकिन पुलिस ने फिर भी पूरे मामले को तेजी से अपने कंट्रोल में लिया।
वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा, 19 जून तक इस मामले में निषेधा यानि धारा 144 लागू कर दी गई है और हमने यहां पर पांच या उससे अधिक लोगों के इक्ट्ठा होने पर भी प्रतिंबध लगा दिया है।