बडगाम :- बडगाम जिले के मनचोआ इलाके में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया और एक अन्य आतंकी को जिंदा गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आतंकी के कब्जे से एक एके-47 पिस्तौल, एक मैगजीन तथा एक ग्रेनेड बरामद किया है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है।
शनिवार सुबह बडगाम पुलिस को अपने गुप्त सूत्रों से जिले के मनचोआ इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त हुई। इसके आधार पर एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। हालांकि इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की लेकिन वे नहीं माने तथा गोलीबारी और तेज कर दी।
जवाबी गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया जबकि इस दौरान क्षेत्र में छिपा दूसरा आतंकी मौके से भाग निकला। हालांकि सुरक्षाबल मौके से फरार आतंकी का पीछा करते रहे। इस दौरान फरार आतंकी मनचोआ से निकलकर एक ट्रक में सवार हो गया और जैसे ही वह खिरयू इलाके में पहुंचा, सुरक्षबलों ने उसे वहीं घेर लिया। आतंकी ने अपने आप को घिरा देखकर गोलीबारी शुरू कर दी लेकिन इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकी से हथियार छोड़कर आत्मसमर्पण करने को कहा। कुछ देर बाद आतंकी आत्मसमर्पण के लिए तैयार हो गया। सेना ने उसे गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान फरार आतंकी की मदद करने के आरोप में पुलिस ने ट्रक चालक को भी अपनी हिरासत में ले लिया है। मारे व पकड़े गए आतंकियों की पहचान का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है।
आईजीपी जोन ने भी इस बारे में पुष्टि करते हुए बताया कि बडगाम मुठभेड़ में एक आतंकी मार गिराया गया है जबकि एक अन्य जिंदा पकड़ लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।