झांसी: पारीछा थर्मल पावर प्लांट में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ) के जवान गुरुवार को गोरामछिया की आदिवासी बस्ती में पहुंचे। उन्होंने बस्ती के लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया। साथ ही माॅस्क बांटकर कोरोना की तीसरी लहर से बचाव को लेकर जागरूक भी किया।
कमांडर ने बताया कि आज सीआईएसएफ का संरक्षिका दिवस है। उसी को देखते हुए जरुरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री बांटी गई है। पिछले साल की तरह इस बार भी हम लोग गोरामछिया की आदिवासी बस्ती में आये हैं और यहां असहायों के सहयोग का प्रयास किया है।
इस दौरान सीआईएसफ के जवानों में सीआईएसफ पीटीपीपी पारीछा के इकाई प्रभारी डिप्टी कमांडेंट धर्मवीर भारती, संरक्षिका अध्यक्ष पूनम भारती, महिला निरीक्षक मुकेश भाकुनी, निरीक्षक धीरज गुप्ता, उप निरीक्षक अग्नि शमशेर सिंह, उप निरीक्षक पंकज यादव, उप निरीक्षक डेविड खलखो, सहायक उपनिरीक्षक अग्नि विजय कुमार साहोर, ईकाई बल सदस्य, संरक्षिका क्लब की महिलाएं, गोरामछिया पूर्व प्रधान रघुवीर अहिरवार एवं वर्तमान प्रधान राजा सिंह यादव आदि मौजूद रहे।