Noida News: सेक्टर-65 स्थित एक कंपनी में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास की कंपनियों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। मौके पर दमकल की सात गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का प्रयास जारी है।
कैसे हुई घटना
पूरा मामला नोएडा के फेज-3 थाना क्षेत्र का है, जहां एक इलेक्ट्रिक कंपनी में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। शुरुआती जांच में पता चला है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह घटना हुई। आग कंपनी के बेसमेंट में लगी और देखते ही देखते धुआं पूरी कंपनी में फैल गया और बाहर निकलने लगा। इससे आसपास की फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।
कई अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर फेज-3 थाने के अधिकारी, सेंट्रल नोएडा के वरिष्ठ अधिकारी और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने का प्रयास जारी है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। घटनास्थल पर कई अधिकारी मौजूद हैं और लगभग सात अग्निशमन गाड़ियां वहां तैनात हैं।