Noida News: नोएडा के सेक्टर-104 स्थित एक सोसायटी की लिफ्ट में महिला घरेलू सहायिका से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। सहायिका के नियोक्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर-39 थाना पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लिफ्ट में छूने का प्रयास
सेक्टर-104 स्थित एटीएस वन हैमलेट सोसायटी में एक महिला अपने परिवार के साथ रहती है। पुलिस को दी गई शिकायत में उसने बताया कि उसके फ्लैट में उसके दो बच्चे और एक महिला घरेलू सहायिका रहती है, जबकि उसका पति काम पर बाहर रहता है। इसी सोसायटी में 48 वर्षीय हिमांशु गोगिया अपनी बहन के साथ रहता है। दोनों अविवाहित हैं। महिला ने आरोप लगाया कि हिमांशु काफी समय से उसकी घरेलू सहायिका पर गलत नजर रख रहा है। जब भी घरेलू सहायिका बाजार या कहीं और जाती है तो हिमांशु उसका पीछा करता है और लिफ्ट में उसे छूने का प्रयास करता है।
सीसीटीवी में कैद हुई आरोपी की हरकत
आरोप है कि हिमांशु ने लिफ्ट में घरेलू सहायिका से छेड़छाड़ की। उसकी हरकतें सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। शिकायतकर्ता ने पुलिस को घटना की फुटेज उपलब्ध कराने का दावा किया है। मामले के संबंध में पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।