इजराइल और हमास (Israel-Hamas War) के बीच जंगी संघर्ष में पहले अमेरिका के राष्ट्रपति इजराइल के तेल अवीव पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से 18अक्टूबर को मिलने पहुंचे जहां उन्होनें गाजा के बीच अल-अहली अस्पताल पर हमले को लेकर कहा कि इसमें फिलस्तीन उग्रवादी समूह इस्लामिक जिहाद का हाथ हो सकता है।
वहीं आज 19 अक्टूबर को ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक इजराइल के तेल अवीव पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मिलने पहुंचे (Israel-Hamas War) और एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- मैं इस समय इजराइल में हूं, इस समय इजराइल शोक में है और मैं इस दुख में दुखी हूं और आतंकवाद की इस लड़ाई में आज और हमेशा के लिए इजराइल के साथ खड़ा हूं।
गोला बारूद के साथ हमास इजराइल को तोड़ने के लिए कर रहा साइकोलॉजिकल वॉर
हमास गोला बारूद के साथ इजराइल को तोड़ने के लिए साइकोलॉजिकल वॉर भी छेड़ रखा है(Israel-Hamas War) हमास जितने भी इजराइली को बंदी बनाकर लेकर आया था अब उनके वीडियो जारी कर रहा है जिससे प्रेशर में आकर इजराइल कमजोर पड़ जाए और अपने हथियार डाल दे। आतंकी हमास ने युद्ध की शुरूआत की और इजराइल वहां के काफी लोगों को बंदी बनाकर अब क्रूरता भरे वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहा है।
जानें क्या होता है साइकोलॉजिकल वॉर
ऐसा युद्ध साइवॉर युद्ध कहलाता है जब दो दुश्मन देश आपस में भिड़ते हैं तो लड़ाई लंबी चलती है और ये भी हो सकता है कि इसका निपटारा भी ना हो सके इसलिए युद्ध में तरह तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं जिसमें से एक होता है साइकोलॉजिकल वॉर जिससे दुश्मन कमजोर हो जाता है। सवाल ये है कि हमास के इस साइकोलॉजिकल वॉर से(Israel-Hamas War) क्या इजराइल युद्ध से पीछे हट जाएगा और अगर पीछे नहीं हटा तो जो लोग हमास के कैद में हैं उनकी जान का कोई मोल नहीं है इजराइल के पीएम के लिए?