Greater Noida News: छठ पूजा का पर्व 5 नवंबर से शुरू होने वाला है। दिवाली के बाद से ही इस महापर्व की तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने छठ घाटों की सफाई शुरू कर दी है, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो। चार दिवसीय इस पर्व के दौरान भोजपुरी लोक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम जोरों पर रहेंगे। पूर्वांचल बिहार वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों के अनुसार, 5 नवंबर को पारंपरिक ‘नहाय खाय’ अनुष्ठान के साथ छठ पर्व की शुरुआत होगी।
भोजपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
इस दिन श्रद्धालु रोटी और गुड़ की खीर का सेवन करेंगे। छठ पूजा के दूसरे दिन 6 नवंबर को ‘खरना’ अनुष्ठान होगा, इसके बाद 7 नवंबर को डूबते सूर्य को और 8 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व का समापन किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा और आसपास के इलाकों से करीब चार लाख से ज्यादा लोग इस पर्व को मनाते हैं। पूर्वांचल बिहार वेलफेयर सोसाइटी 6 और 7 नवंबर को बिहार के कलाकारों को आमंत्रित करते हुए बड़े पैमाने पर भोजपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेगी।
यह भी पढ़ें: Chhath Puja Holiday: छठ पूजा पर राजधानी दिल्ली में रहेगी छुट्टी, जानें LG के निर्देश पर सीएम आतिशी ने क्या कहा
सफाई के लिए दिशा-निर्देश जारी
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ज्यूक, सूरजपुर, कासना और कुलेसरा जैसे कई स्थानों पर छठ पूजा का मुख्य आयोजन किया जाएगा। छठ पूजा घाट के संस्थापक के अनुसार, सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएंगी। विभिन्न सोसायटियों के स्विमिंग पूल और विभिन्न सेक्टरों के पार्कों में भी छठ पूजा मनाई जाएगी। साफ-सफाई के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रहेगी। इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि वे आराम से इस पावन पर्व का आनंद ले सकें।