Delhi Viral News : दिल्ली के विकासपुरी इलाके में फ्लाईओवर पर कार में सवार होकर पांच युवकों ने जमकर उपद्रव मचाया दिल्ली पुलिस ने पांचो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना को लेकर पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि युवक कार में सवार होकर रंगीन बम का इस्तेमाल कर रहे थे साथ ही गैर कानूनी काम में लिप्त ये युवक जिग-जैग तरीके से फ्लाईओवर पर गाड़ी चला रहे थे।
अब बताते हैं आपको पूरा मामला
दिल्ली के विकासपुरी फ्लाईओवर पर पांच युवक जिग जैग तरीके से कार चला रहे थे साथ ही रंगीन बम का भी इस्तेमाल कर रहे थे और इनके साथ अन्य युवक भी गैर कानूनी तरीके से हुड़दंग मचा रहे थे। अब दिल्ली पुलिस मौके से फरार युवकों की तलाश में जुटी है, पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर ने आरोपी युवकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
राजधानी में धारा 144 लागू होने के बावजूद युवकों ने मचाया हुड़दंग
बता दे युवकों ने ऐसे समय में दिल्ली में उपद्रव मचाया है जब पहले से ही धारा 144 लागू है। किसानों के प्रोटेस्ट को देखते हुए राजधानी में 11 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक के लिए धारा 144 लागू है इस दौरान किसी को भी कोई गैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम देने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस को सख्त कार्रवाई के आदेश है इसके बावजूद भी 25 युवकों ने विकासपुरी फ्लाईओवर पर हुड़दंग मचाया और रंगी बम फोड़े व जिग जैग तरीके से कार चलाए।