Delhi Elections Result Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बहुमत हासिल कर लिया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) 19 सीटों पर सिमटती दिख रही है। कांग्रेस को एक सीट पर बढ़त मिली है।
इमरान हुसैन बोले- “अगर केजरीवाल हारे तो यह दुखद है”
आम आदमी पार्टी के बल्लीमारान सीट से प्रत्याशी इमरान हुसैन ने बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा, “मैं काउंटिंग सेंटर के अंदर था, इसलिए ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन अगर अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं, तो यह बहुत दुखद है।”
AAP को कुछ सीटों पर जीत, लेकिन हार का सामना भी करना पड़ा
चांदनी चौक विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के पुनरदीप सिंह साहनी ने जीत दर्ज की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सतीश जैन को 16,000 से ज्यादा वोटों से हराया। वहीं, तिलक नगर सीट से जरनैल सिंह ने बीजेपी की श्वेता सिंह को 11,000 से अधिक वोटों के अंतर से शिकस्त दी।
पटपड़गंज विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को 28,000 से ज्यादा वोटों से हार मिली। इस सीट पर बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी विजयी हुए।
बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया
दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद पार्टी के नेता प्रवेश वर्मा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,
“अंधेरा छट गया, सूरज निकल गया, कमल खिल गया। दिल्ली ने विकास चुना है। यह जीत दिल्ली के विश्वास और भविष्य की है।”
AAP ने विधायकों की खरीद-फरोख्त का लगाया था आरोप
सुलतानपुर माजरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मुकेश अहलावत ने 17,000 वोटों से जीत दर्ज की। उन्होंने बीजेपी के करम सिंह कर्मा को हराया। मुकेश अहलावत ने चुनाव से पहले आरोप लगाया था कि बीजेपी विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रही है।
बीजेपी का सीएम चेहरा कौन होगा?
बीजेपी की जीत के बाद अब सवाल उठ रहा है कि पार्टी का मुख्यमंत्री कौन होगा। संभावित नामों में प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, वीरेंद्र सचदेवा और मनोज तिवारी का नाम शामिल है।
गोपाल राय और अन्य नेताओं को मिली जीत
AAP नेता गोपाल राय ने बाबरपुर विधानसभा सीट से 18,994 मतों से जीत दर्ज की। वहीं, बीजेपी के सतीश उपाध्याय ने मालवीय नगर सीट पर जीत हासिल की। उन्होंने आप के सोमनाथ भारती को 2,100 वोटों से हराया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी को कड़ा झटका लगा है, जबकि बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कई सीटों पर जीत दर्ज की।
कालकाजी से आतिशी की जीत
कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने जीत दर्ज की है। इस सीट पर बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा भी चुनावी मैदान में थे, लेकिन अंततः आतिशी ने बढ़त हासिल कर जीत अपने नाम की।
नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को हार
दिल्ली के सबसे चर्चित सीटों में से एक नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ा है। इस सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने जीत हासिल की है।
जंगपुरा से हारे मनीष सिसोदिया
AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को जंगपुरा विधानसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने उन्हें 1844 वोटों से शिकस्त दी। हार के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा, “हमने मेहनत से चुनाव लड़ा, जनता ने भी प्यार दिया, लेकिन 600 वोटों से पीछे रह गए। बीजेपी कैंडिडेट को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वो जनता की सेवा करेंगे।”
कोंडली से कुलदीप कुमार की जीत
कोंडली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने जीत दर्ज की है। जीत के बाद उन्होंने कहा, “यह जीत अरविंद केजरीवाल को समर्पित है। पार्टी ने मुझ पर दोबारा भरोसा जताया और मैंने जनता के समर्थन से जीत हासिल की है।”
बुराड़ी में जेडीयू उम्मीदवार पीछे
दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा सीट पर 6 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। यहां AAP के संजीव झा आगे चल रहे हैं, जबकि जनता दल (यू) के शैलेंद्र कुमार 4964 वोटों से पीछे हैं।
कांग्रेस पर संजय निरुपम और उदित राज का हमला
कांग्रेस की करारी हार पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस पूरे देश में वेंटीलेटर पर है, लेकिन दिल्ली में मर गई है।” वहीं, कांग्रेस नेता उदित राज ने भी अपनी पार्टी की हार पर टिप्पणी करते हुए कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को फायदा मिल रहा है। कांग्रेस का वोट बैंक, जो पहले आम आदमी पार्टी की ओर गया था, अब बीजेपी में जाता दिख रहा है।”
‘दिल्ली झांकी है, बिहार बाकी है’ – जीतन राम मांझी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बढ़त पर हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने बयान देते हुए कहा, “दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है। जय NDA।”
कांग्रेस का संघर्ष जारी
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस लगातार कमजोर होती जा रही है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि पार्टी का संगठनात्मक ढांचा कमजोर हुआ है और शीर्ष नेतृत्व स्थानीय नेतृत्व के साथ तालमेल बिठाने में नाकाम रहा है।
‘AAP का सफाया होना चाहिए था, वही हो रहा है’- रमेश बिधूड़ी
बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी सीट पर अपनी बढ़त को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,
“कालकाजी का बुरा हाल था। यहां सड़कें खराब थीं, पानी गंदा था और जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं थी। पिछले 10 साल में AAP ने यहां कोई काम नहीं किया। दिल्ली में पिछले एक दशक की अव्यवस्था को देखते हुए आम आदमी पार्टी का सफाया होना चाहिए। कांग्रेस भी अब सिमट गई है, क्योंकि दिल्ली की जनता को कांग्रेस से नफरत है।”
दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन? मनोज तिवारी ने दिया जवाब
बीजेपी की संभावित जीत के बाद दिल्ली में मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें तेज हैं। जब मनोज तिवारी से पूछा गया कि बीजेपी का सीएम चेहरा कौन होगा, तो उन्होंने कहा,
“थोड़ा इंतजार करिए, समय के साथ सब साफ हो जाएगा।”
हालांकि, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सीएम पद की दौड़ में खुद मनोज तिवारी सबसे आगे हैं।
चांदनी चौक सीट पर AAP प्रत्याशी पुनरदीप शाहनी को बढ़त
तीसरे राउंड की मतगणना के बाद चांदनी चौक सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पुनरदीप शाहनी को 16,044 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस के मुदित अग्रवाल को 4,460 वोट मिले, जबकि बीजेपी के सतीश जैन को सिर्फ 1,266 वोटों से संतोष करना पड़ा।
राजेंद्र नगर से दुर्गेश पाठक आगे, बीजेपी के उमंग बजाज पीछे
सातवें राउंड की गिनती के बाद राजेंद्र नगर सीट से AAP प्रत्याशी दुर्गेश पाठक बढ़त बनाए हुए हैं। बीजेपी के उमंग बजाज करीब 2,500 वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं।
छठी बार विधायक बनेंगे मोहन सिंह बिष्ट?
मुस्तफाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं। शुरुआती रुझानों में उन्होंने 24,000 से ज्यादा वोटों की बढ़त बना ली है। उन्होंने कहा,
“पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा।”
अगर ये रुझान बरकरार रहते हैं, तो मोहन सिंह बिष्ट छठी बार विधायक बनने जा रहे हैं।
दिल्ली चुनाव नतीजों पर पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहें।
मुस्तफाबाद और सीलमपुर में बीजेपी की बढ़त
दिल्ली की चर्चित विधानसभा सीटों में से एक मुस्तफाबाद में बीजेपी उम्मीदवार मोहन बिष्ट 11 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। इस सीट पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के उम्मीदवार ताहिर हुसैन मैदान में हैं।
वहीं, मुस्लिम बहुल क्षेत्र सीलमपुर से भी बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। पहले राउंड की गिनती के बाद, बीजेपी के अनिल गौड़ को 4507 वोट मिले हैं, जबकि AAP के चौधरी जुबैर अहमद को 3182 वोट और कांग्रेस के अब्दुल रहमान को 337 वोट मिले हैं।
नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल पीछे
दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल अपनी परंपरागत सीट नई दिल्ली से पीछे चल रहे हैं। बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने यहां बढ़त बना ली है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, केजरीवाल 74 वोटों से पिछड़ रहे हैं।
करावल नगर में कपिल मिश्रा आगे
बीजेपी के फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा करावल नगर सीट से 470 वोटों से आगे चल रहे हैं। उनके प्रतिद्वंद्वी, आम आदमी पार्टी के मनोज त्यागी फिलहाल पीछे हैं।
बीजेपी को बहुमत, आम आदमी पार्टी को झटका
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। पहले जहां 28 सीटों पर बढ़त थी, अब वह 50 सीटों तक पहुंच गई है। दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी 16 से घटकर 19 सीटों पर ही सिमटती दिख रही है।
हर्ष मल्होत्रा का केजरीवाल पर हमला
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, “अरविंद केजरीवाल की सरकार का कुशासन और भ्रष्टाचार जनता के सामने आ चुका है। इसी कारण जनता ने बदलाव का मन बनाया और बीजेपी को पूर्ण बहुमत से जिताने का फैसला किया।”
ये भी पढें..
उमर अब्दुल्ला ने आप-कांग्रेस गठबंधन पर कसा तंज
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “और लड़ो आपस में… समाप्त कर दो एक-दूसरे को।” उनका इशारा दिल्ली में गठबंधन न करने की रणनीति की ओर था, जिसका नुकसान अब दोनों दलों को होता दिख रहा है।
2020 का चुनावी नतीजा
गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया था, जबकि बीजेपी महज 10 सीटों पर सिमट गई थी। कांग्रेस तब एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।
एग्जिट पोल के अनुमान सही साबित हुए?
इस बार के एग्जिट पोल में भी बीजेपी को बढ़त दिखाई गई थी। टुडेज चाणक्या, चाणक्या स्ट्रैटेजी, मैट्रिज और एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में बीजेपी को बहुमत के करीब दिखाया गया था। वहीं, कुछ पोल्स में आम आदमी पार्टी को भी टक्कर में बताया गया था, लेकिन अब तक के रुझान बीजेपी के पक्ष में जाते दिख रहे हैं।
क्या दिल्ली की सियासत में बड़ा बदलाव?
अगर ये रुझान अंतिम नतीजों में बदलते हैं, तो 26 वर्षों के बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी और आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगेगा। मतगणना जारी है और अंतिम परिणाम दोपहर तक आने की संभावना है।
(यह ख़बर अपडेट होती रहेगी…)