नई दिल्ली :- टोक्यो पैरालांपिक में भारत की अवनि लेखारा ने गोल्ड मेडल पर कब्जा कर इतिहास रच दिया है। अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर पिस्टल में 229.1 प्वाइंट के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है। पैरालांपिक में यह भारत का पहला गोल्ड मेडल है।
हालांकि आज भारत कोई कई दूसरे खेलों में भी पदक की उम्मीद है। जिनमें योगेश कथुनिया डिस्कस थ्रो के फाइनल और जैवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में सुमित और संदीप चौधरी से शानदार प्रदर्शन की उम्मीदें हैं।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan