भगोड़ा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस बीच खबर सामने आई है कि बीते साल अगस्त में भारत लौटने से पहले वारिस पंजाब दे का चीफ जॉर्जिया गया था। बताया जा रहा है कि अमृतपाल ने वहां कॉस्मेटिक सर्जरी कराई थी। खुफिया सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि उसने वहां खालिस्तान की मांग करने वाले आतंकी जनरैल सिंह भिंडरावाले की तरह दिखने के लिए सर्जरी कराई थी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने कहा कि डिब्रूगढ़ के सेंट्रल जेल में बंद अमृतपाल सिंह के करीबियों ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया है। कहा जा रहा है कि भगोड़े खालिस्तान समर्थक ने जॉर्जिया में दो महीने बिताए थे। सूत्रों ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुफिया अधिकारियों को बताया कि अमृतपाल सर्जरी कराने के लिए जॉर्जिया गया था, ताकि भिंडरावाले की तरह दिख सके। हालांकि, उन्होंने कहा कि हम इसकी जांच कर रहे हैं।
18 मार्च से अमृतपाल पंजाब से लागातार फरार चल रहा है। 20 दिन बीत चुकें हैं लेकिन कानून के लंबे हाथ भी अभी भगोड़े अमृतपाल को पकड़ नहीं पाई है। वहीं आज अचानक से ये खबरें भी सामने आईं कि अमृतपाल आज आत्मसमर्पण कर सकता है लेकिन पंजाब पुलिस ने ट्विट कर जानकारी देते हुए साफ साफ इस बात क नकारते हुए फेक बताया।
बता दें कि अमृतपाल की तलाश में 300 से ज्यादा डेरों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आपको बता दें अमृतपाल ने गुरूवार रात को एक और वीडियो शेयर की थी जिसमें वो कह रहा था कि मैं भगोड़ा नहीं हूं, बस बगावत के दिन काट रहा हूं, इस वीडियो के जारी होने के बाद से पंजाब पुलिस ने अपना सर्च ऑपरेशन को पंजाब में और तेज कर दिया जिसके बाद से पुलिस राज्य के सैकड़ों धार्मिक स्थानों में अमृतपाल की तलाश में कर रही है।
अमृतपाल के कई साथियों को तो पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन भगोड़ा अमृतपाल लगातार पुलिस की रडार से बाहर चल रहा है शीर्ष खुफिया सूत्रों का कहना है कि अमृतपाल के लिए नए-नए ठिकानों की तलाश भी पपलप्रीत ही कर रहा था। पटियाला में जिस बलबीर कौर के पास अमृतपाल ठहरा था, वो भी पपलप्रीत को जानती थी। खबर ये भी सामने आ रही है कि दिल्ली में कुलविंदर कौर ने भी अमृतपाल को शरण दी थी वो भी पपलप्रीत को जानती थी। यानी अमृतपाल को शरण देने वाली ज्यादातर महिलाएं पापलप्रीत की दोस्त थीं।
खुफिया सूत्रों का कहना है कि पपलप्रीत के खिलाफ अब अंतरराष्ट्रीय जासूसी एजेंसियों से संबंधों और उनसे मिलने वाले फंड की जांच की जा रही है। पपलप्रीत संगरूर के सांसद सिमरनजीत सिंह मान का भी समर्थक रह चुका है। चब्बा गांव में आयोजित सरबत खालसा में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई थी। बता दें पपलप्रीत पर राजद्रोह, दो सूमहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और, साइबर आतंकवाद के अलावा साजिश रचने के कई मामले दर्ज हैं। साथ ही पपलप्रीत के पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी कट्टरपंथियों से भी संबंध है।
जब अमृतपाल दुबई से भारत लौटा था तो पपलप्रीत उसके संपर्क में आया था और उसने अमृतपाल को प्रभावित करना शुरू कर दिया। वहीं अब फरार होने के लिए भी पपलप्रीत ने ही अमृतपाल को सलाह दे रहा है और भागने बचाने में मदद कर रहा है। दोनों की फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी। हाइवे पर बैठे साथ में एनर्जी ड्रिंक पीते हुए नजर आए थे।