खालिस्तानी समर्थक भगोड़े अमृतपाल को लेकर पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने अमृतपाल के गनमैन तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को गिरफ्तार किया है। गोरखा अमृतपाल सिंह का करीबी था, वह हमेशा उसकी सुरक्षा में तैनात रहता था।
गोरखा बाबा पर पंजा पुलिस ने धारा 107/151 के तहत मामला दर्ज कर ये कार्रवाई की. इसके अलावा पुलिस ने तेजिंदर के दो करीबियों को भी हिरासत में लिया है, उनसे भी पूछताछ की जा रही है। तेजिंदर पहले भी जेल चुका है। लड़ाई और शराब तस्करी को लेकर भी मामले दर्ज हैं अमृतपाल, तेजिंदर और अपने हजारों समर्थकों के साथ अजनाला थाने में हमला बोल दिया था।
अमृतपाल अपने साथी तूफान सिंह को छुड़ाने पहुंचा था, उसे पुलिस ने अपहरण और मारपीट के केस में गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने तूफान सिंह को रिहा कर दिया था. इस केस में पुलिस ने अमृतपाल और उसके सहयोगियों पर केस दर्ज किया था।
पंजाब पुलिस अमृतपाल की तलाश में जुटी है, उसके देश में ही छिपे होने की आशंका है। ऐसे में पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में अलर्ट जारी किया गया है। अमृतपाल के इन्हीं राज्यों में से किसी जगह पर छिपे होने की संभावना है। ऐसे में पंजाब पुलिस इन राज्यों की पुलिस की भी मदद ले रही है। अमृतपाल विदेश न भागे, इसके लिए पाकिस्तान और नेपाल से सटे बॉर्डर पर BSF और SSB को अलर्ट पर रखा गया है।