Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर और दादरी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर जांच अभियान चलाकर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।
पहली गिरफ्तारी: पुलिस के अनुसार, चिटहेरा गांव के समीप पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बुलंदशहर के गांव अलौंदा निवासी राज मौर्य प्लास्टिक कट्टा लेकर पैदल जा रहा था। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से अवैध शराब बरामद हुई। मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
दूसरी गिरफ्तारी: वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस ने महावड़ पुलिया के पास से बुलंदशहर के टांडा गली निवासी जुगनू को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से भी भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई।
ये भी पढें..
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।