गाजियाबाद: कृषि कानून के विरोध में आंदोलनरत किसानों के 40 संगठनों के आह्वान पर भारत बंद का गाजियाबाद व नोएडा में सोमवार को मिलाजुला असर दिखाई दिया। शहरी क्षेत्र में जहां इक्का-दुक्का दुकान ही बन्द हैं, वहीं ग्रामीण इलाकों में असर दिख रहा है।
किसानों ने एनएच-9 गाजीपुर बॉर्डर पर आने जाने वाले दोनों रोड पर धरना दे रहे हैं। जिससे दोनों रोडों पर भीषण जाम लगा हुआ है। जिसके चलते लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्क्तें हो रही हैं।
पिछले कई महीनों से आंदोलनत रहे किसान ने संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति के आह्वान पर सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया है। शहरी क्षेत्र को देखें तो केवल नाममात्र का बंद का असर दिखाई दे रहा है।
गाजियाबाद के शहरी इलाके घंटाघर, चोपला, रामनगर, विजय नगर, गांधीनगर, संजय नगर सेक्टर 23, क्षेत्र के बाजार एक इक्का-दुक्का दुकान को छोड़कर ज्यादातर बाजार खुले हुए दिखाई दिए हैं। वहीं भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विजेंद्र चौधरी ने बताया कि गाजीपुर बॉर्डर पर आज सुबह 6:00 बजे से ही किसानों ने दिल्ली आने में जाने वाली दोनों लोगों को जाम कर दिया है। इस कारण वहां लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं, नोएडा के दिल्ली रोड पर भी जाम लगा हुआ है।
बिजेंद्र यादव ने कहा कि भारत बंद पूरी तरह से कामयाब है और किसानों को व्यापक समर्थन मिला। बन्द शाम चार बजे तक रहेगा। गाजियाबाद की यातायात पुलिस पहले ही रुट डायवर्जन कर दिया था।

