लखनऊ :- उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यालयों को खोल दिया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर खोले गये विद्यालयों में कोविड नियमों के पालन करने की सख्त हिदायत दी गयी है। इन नियमों का विद्यालय प्रबंधन पालन करते हुए दिखायी दिए।
बुधवार को एक सितम्बर से पुन: प्रारम्भ विद्यालयों के व्यवस्थाओं, प्राचार्यो को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रात: छह बजे ही अपना संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि कोरोना महामारी के कारण पिछले सात माह से बंद विद्यालय आज 01 सितंबर से पुनः प्रारम्भ हो रहे हैं। सभी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं हैं।
उन्होंने कहा कि सभी गुरुजनों से विनम्र आग्रह है कि सभी बच्चों का ध्यान रखें। हर हाल में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने में अपना योगदान दें।
उत्तर प्रदेश की राजधानी में भी सुबह के वक्त प्रारंभिक शिक्षा के विद्यालयों को खोला गया। विद्यालयों के प्रवेश द्वार पर टेम्प्रेचर मशीन से बच्चों के शारिरीक तापमान की जानकारी की गयी। इसके बाद ही बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिया गया।
वहीं लखनऊ सहित प्रदेश के कई विद्यालयों के प्रबंधक बच्चों के ना आने के कारण विद्यालय नहीं खोल सके। उनका मानना है कि एक सप्ताह के भीतर बच्चों के अभिभावक उन्हें विद्यालय भेजना शुरु करेंगे।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan