नोएडा में महज डेढ़ साल की बच्ची के साथ कथित रेप की घटना के 12 घंटे के भीतर नोएडा पुलिस ने बच्ची से कथित दुष्कर्म के आरोपी को हाथापाई के बाद पकड़ लिया। मामले में पीड़ित परिवार द्वारा सेक्टर-39 थाने में मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस द्वारा मामले की तहकीकात की गई। बच्ची की उम्र महज डेढ़ साल है। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। घटना के बाद वह जंगल में छिप गया था।
नोएडा पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान
सहायक पुलिस उपायुक्त मनीष मिश्रा ने बताया कि सेक्टर-39 पुलिस इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सेक्टर-42 के पास जंगल में छिपा है। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान वांछित आरोपी उदयवीर पुत्र राजवीर को पुलिस ने घेर लिया। पुलिस ने उसे घेर लिया तो उसने फायरिंग कर दी। उसे सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की, जिससे उदयवीर के पैर में गोली लग गई। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से अवैध तमंचा बरामद हुआ है।
आरोपी के घर के पड़ोस में रहती है पीड़ित बच्ची
आरोपी पीड़ित बच्ची के पड़ोस में ही रहता है। वह मूल रूप से मथुरा का रहने वाला है और उसकी उम्र महज 20 साल है। पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।