भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम एक मैच जीतकर श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रही है। अब दोनों टीमें 25 अगस्त से शुरु होने वाले तीसरे मैच के लिए अपनी तैयारियों में लगी है। वहीं इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रुट का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। जो रूट ने कहा, तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड भारतीय टीम के साथ पंगा लेने से बचेगा। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी एकदूसरे पर लगातार छींटाकशी करने से नहीं कतरा रहे थे।
आगे रुट ने कहा, ‘खेल के दौरान स्थिति थिएटर जैसी हो गई थी, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम जिस तरह से खेलना चाहते हैं, उसी तरह से खेलें और हम जितना हो सके उस पर नियंत्रण रखें। हम ऐसी चीजों से बहुत अधिक विचलित या आकर्षित होने से बचना चाहेंगे जिसमें ईमानदारी नहीं हो।’
बताते चले लीड्स के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 151 रनों से शानदार जीत हासिल की थी। जिसके बाद से इंग्लैंड की सहमी हुई है। वहीं भारत तीसरे मैच को भी जीतकर सीरीज में अजय बढ़त हासिल करना चाहेगा।