Greater Noida News: यूट्यूबर एल्विश यादव बिग बॉस के बाद अब पहचान के मोहताज नहीं रहे। उन पर सांप का जहर तस्करी कर रेव पार्टियों में सप्लाई करने का आरोप है। मामले में नया मोड़ सामने आया है। वह सोमवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में पेश नहीं हुए। न्यायालय ने अब अगली सुनवाई 10 जनवरी को तय की है।
गंभीर आरोपों से घिरे
नोएडा पुलिस ने अपनी चार्जशीट में उल्लेख किया है कि एल्विश यादव के जेल में बंद सपेरों से संबंध हैं। साथ ही, यादव पर रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने और सांपों की तस्करी में शामिल होने का गंभीर आरोप है। मामला तब प्रकाश में आया जब पीपुल फॉर एनिमल्स संगठन के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने सेक्टर-49 थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद नोएडा पुलिस ने यादव को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं।
यह भी पढ़ें: Noida: नोएडा एक्सप्रेसवे पर महंगे टपोरी पौधों की चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात
लखनऊ में ईडी ने कई बार तलब किया
एलविश यादव के वकील दीपक भाटी और प्रशांत राठी ने बताया कि सोमवार को यादव की कोर्ट में सुनवाई थी। लेकिन, उनके पेश न होने के कारण सुनवाई आगे नहीं बढ़ सकी। अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी। इस बीच, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी मामले की जांच कर रहा है। यादव को ईडी ने कई बार पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया है।