Noida News : नोएडा स्पोर्ट्स सिटी घोटाले की जांच में शुक्रवार को बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला जब सीबीआई की टीम एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पहुंची। इस बार सीबीआई ने पहली बार आधिकारिक रूप से प्राधिकरण को पत्र भेजकर स्पोर्ट्स सिटी परियोजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मांगी हैं। इसमें प्लॉट आवंटन की स्थिति, निर्माण की वर्तमान स्थिति, बकाया राशि, संबंधित बिल्डरों के नाम और उस समय तैनात प्राधिकरण अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
तीन घंटे चली बैठक
सीबीआई की टीम एक एसपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में प्राधिकरण पहुंची और करीब तीन घंटे तक अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान स्पोर्ट्स सिटी योजना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। विशेष रूप से ब्रोशर की नियम और शर्तों को लेकर जानकारी मांगी गई, जिसमें यह बताया गया था कि कुल क्षेत्रफल का कितना हिस्सा खेल सुविधाओं के लिए आरक्षित किया गया था और वर्तमान में उसकी क्या स्थिति है।
इसके अलावा (Noida) सीबीआई ने यह भी पूछा कि शुरुआत में किन चार बिल्डरों को प्लॉट आवंटित किए गए थे और प्लॉटों के सब-डिवीजन के बाद अब कौन-कौन से बिल्डर परियोजना से जुड़े हैं। टीम ने यह भी जानकारी मांगी कि उस समय किन दरों पर प्लॉट आवंटित किए गए थे।
आधिकारिक पत्र के माध्यम से मांगी गई जानकारी
सीबीआई ने अब पहली बार इस मामले में आधिकारिक रूप से पत्र देकर प्राधिकरण से सभी दस्तावेज और तथ्य उपलब्ध कराने को कहा है। (Noida) प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि सीबीआई की तरफ से पत्र मिल चुका है और अगले सप्ताह तक सभी मांगी गई जानकारी उन्हें सौंप दी जाएगी।
अब ईडी भी शुरू करेगी जांच
इस बीच स्पोर्ट्स सिटी प्रकरण में एक और बड़ी जांच एजेंसी की एंट्री होने जा रही है। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी अगले सप्ताह से इस मामले की जांच शुरू कर देगा। ईडी ने भी प्राधिकरण अधिकारियों से संपर्क किया है। एजेंसी बिल्डरों द्वारा किए गए पैसों के लेन-देन और कथित हेराफेरी की जांच करेगी।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने स्पोर्ट्स सिटी से जुड़े चार मामलों में ईडी को जांच करने के आदेश दिए हैं। ऐसे में यह मामला आने वाले दिनों में और भी गंभीर मोड़ ले सकता है और कई नए खुलासे हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Asaduddin Owaisi : वक्फ संशोधन बिल पास पर ओवैसी ने कहा- इसका मकसद मुसलमानों को जलील करना
ये भी देखें : Bihar Politics: नीतीश के करीबी गुलाम गौस और लालू की मुलाकात! चुनाव से पहले क्या है बड़ा खुलासा?