Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में तीन तलाक का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि दो बेटियों के जन्म से नाराज उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने नोएडा के सेक्टर-39 स्थित महिला थाने में पति समेत करीब 17 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उसने ससुराल वालों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या की कोशिश का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नकदी और स्कॉर्पियो कार की मांग
पुलिस को दी गई शिकायत में सहाना खातून ने बताया कि वह इकोटेक-3 थाना क्षेत्र के हल्दौनी गांव में रहती है। उसकी शादी 27 नवंबर 2016 को राहुल खान से हुई थी। उसके मुताबिक, शादी में दिए गए दहेज से उसके ससुराल वाले खुश नहीं थे। उसके पति राहुल खान और ससुराल वाले आशिक अली, गुलहसन, अरशद, सैफ अली, नईम, मोहिन, मोमिन, वकीला, सितारा, मुनीजा, मुस्कान, गुलिस्ता, कल्लो, इमरान, जीशान और जाकिर उसे लगातार कम दहेज लाने के लिए ताना मारते थे।
वे नियमित रूप से 5 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज और एक स्कॉर्पियो कार की मांग करते थे। इन मांगों को पूरा न करने पर वे उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। पीड़िता का दावा है कि उसका पति उसे रोजाना तीन तलाक देने की धमकी देता था।
रस्सी से फांसी लगाने का प्रयास
दो बेटियों के जन्म के बाद स्थिति और खराब हो गई। पीड़िता का आरोप है कि 20 मई 2024 की रात 11 बजे सभी आरोपियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और उसे पंखे से बंधी रस्सी से फांसी पर लटकाने का प्रयास किया। किसी तरह वह भागने में सफल रही और अपने परिजनों को सूचना दी। पीड़िता का यह भी दावा है कि उसके पति और अन्य आरोपियों ने उसके मायके जाकर तोड़फोड़ की। पुलिस से संपर्क करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
काउंसलिंग के दौरान समझौता नहीं
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद पति ने तीन बार तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक, दोनों परिवारों के बीच काउंसलिंग सेशन भी हुए। कई सेशन के बावजूद समझौता नहीं हो सका। इसके बाद महिला की शिकायत के आधार पर उसके पति और 17 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।